क्या आप जानना चाहते है की अमेरिका के टॉप सोल्डिएर्स, वहा के नेवी seals किस तरीके से सोचते है? वो अपनी रेस्पॉन्सिबिलिटीज़ को कैसे लेते है और एक छोटी सी गलती से क्या हो सकता है ..अगर इसका जवाब हाँ है तो ये समरी आपके लिए ही है.
ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?
१) हर एक टीम लीडर ?
२) जो सिलिकॉन वैली के बारे में जानना चाहता है ?
३) वो इंसान जो अपना दिमाग एक सोल्जर के दिमाग की तरह बनाना चाहता है ?
४) जो जानना चाहता है की बुरे समय में क्या करे ?
इस बुक के ऑथर कौन है ?
Jocko Willnikएक अमेरिकन रिटायर्ड US Navy SEAL है , एक ऑथर है और इनका पॉडकास्ट भी है | इन्हे इराक वॉर के लिए सिल्वर और ब्रोंज मैडल भी मिला है |
Add a Public Reply