क्या आपका घर या अलमारी ऐसी चीजों से भरा हुआ है जिसकी आपको जरूरत नहीं है? क्या आप के लिए लोगों की रिक्वेस्ट या इनविटेशन को मना करना मुश्किल है? क्या आप अपनी टीम को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं? तो फिर यह समरी आपके लिए है। यहां आप कई चीज़ें सीखेंगे जैसे कि आपके लिए जो ज़रूरी है वह चुनना, अपने पर्पस को clarify यानी क्लियर करना और बहुत से गैर ज़रूरी ऑप्शंस को ना बोलना। एसेंशियलिज्म आपको एक सिंपल और मीनिंगफुल ज़िंदगी जीने में मदद करेगा। चलिए जानते हैं कैसे।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* यंग प्रोफेशनल्स
* स्टूडेंट्स
* टीम के लीडर
ऑथर के बारे में
ग्रेग मैकक्योन एक बेस्ट सेलिंग ऑथर और पब्लिक स्पीकर हैं. वह McKeown Inc. के CEO भी हैं, जो एक लीडरशिप और स्ट्रेटजी डिजाइन एजेंसी है। 2012 में, ग्रेग को यंग ग्लोबल लीडर्स के फोरम में शामिल किया गया था। उन्होंने अपना MBA स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ बिजनस से किया है। उनकी दूसरी बुक्स में ‘Multipliers’ और ‘Effortless’ शामिल हैं।
Add a Public Reply