Why Should You Read This Summary?
थकावट, सक्सेस का प्रूफ नहीं है। हमारे बिज़ी कल्चर ने हमें सिखाया है कि हर वक्त बिज़ी रहने का मतलब है कि आप प्रोडक्टिव हैं। इसलिए, अपनी ज़िंदगी को सिंपलीफाई करने के बजाय हम हर रिज़ल्ट को पाने के लिए सबसे मुश्किल रास्ता चुनते हैं। ये समरी, आपका माइंडसेट बदल देगी। ये आपको सिखाएगी कि ज़िंदगी को कैसे सिंपलीफाई करें, ज़्यादा मज़ा कैसे करें और संतुष्ट कैसे बनें।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* ऐसे लोग, जो कड़ी मेहनत करते हैं
* ऐसे लोग, जो अपने काम को परफेक्ट रखना चाहते हैं
* ऐसे लोग, जो बहुत बिज़ी रहते हैं
ऑथर के बारे में
ग्रेग मैकाओन एक बिज़नस एडवाइज़र, ब्लॉगर और पब्लिक स्पीकर हैं। वो ‘मक्यूअन Inc’ नाम की एक स्ट्रेटेजी डिज़ाइन एजेंसी के CEO भी हैं। वो ‘एसेंशियलिज्म’ के ऑथर,’ मल्टीप्लायर्स’ के को-ऑथर और ‘व्हॉट्स एसेंशियल’ नाम के पॉडकास्ट के होस्ट भी हैं।