आप अपने पार्टनर से कितनी बार बहस करते हैं? आप किन चीजों के बारे में बहस करते हैं? इस समरी में आप छोटी चीजों को नज़रअंदाज़ करना और अपने पार्टनर के इंपरफेक्शन को अपनाना सीखेंगे। आप अपने रिश्ते को मज़बूत करने के कई तरीके भी सीखेंगे। प्यार उन दो लोगों के बीच में होता है जो खुश होते हैं, इंडिपेंडेंट होते हैं और एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। आपके रिश्ते के ज्यादातर प्रॉब्लम का कारण आपका माइंडसेट है, आपका पार्टनर नहीं। ऐसा क्यों होता है यह जानने के लिए इस समरी को पढ़िए।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* शादीशुदा लोगों को
* उन लोगों को जो लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप में हैं
* उन कपल्स को जो अपने रिश्ते को मज़बूत बनाना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
रिचर्ड कार्लसन एक साइकोथेरपिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर थे। वो एक स्ट्रेस मैनेजमेंट सेंटर चलाया करते थे। उन्होंने 1985 में किताबें लिखना शुरू की, लेकिन वो अपनी दसवीं बुक, "डोंट स्वेटद द स्मॉल स्टफ़" से बेहद सक्सेसफुल हुए। यह सौ हफ्तों तक न्यूयॉर्क टाइम्स पर नंबर 1 बेस्टसेलर बुक रही। इसे 130 देशों में पब्लिश किया गया था। रिचर्ड ने आगे चलकर 20 और किताबें लिखीं। ‘डोंट स्वेट द स्मॉल स्टफ़’ टर्म को फेमस बनाने का क्रेडिट इन्हें ही जाता है।
Add a Public Reply