ये बुक नहीं है एक bomb है. आपने टीवी और सोशल मीडिया पर अश्नीर ग्रोवर के बारे में फेक न्यूज़ और कोंट्रोवर्सीज़ को सुनी ही होगी, लेकिन इस समरी के ज़रिए आप ख़ुद अश्नीर की ज़ुबानी सच्चाई सुनेंगे. कैसे उन्होंने भारतपे को वो कंपनी बनाया है जो वो आज है. कोटक बैंकर्स के साथ प्रॉब्लम की शुरुआत कैसे हुई? कहाँ से आई वो वायरल ऑडियो फाइल? किन घटनाओं की वजह से अश्नीर ने कंपनी से रिजाइन कर दिया? इन तमाम सवालों के जवाब आपको इस समरी में मिलेंगे.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
* स्टार्ट-अप के फाउंडर्स और एम्प्लोईज़ को
* शार्क टैंक के fans को
* जो भी अश्नीर की ज़ुबानी सच्चाई जानना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
अश्नीर ग्रोवर भारतपे के फॉर्मर को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. इससे पहले वो कोटक बैंक में इन्वेस्टमेंट बैंकर और ग्रोफर्स में सीऍफ़ओ के तौर पर काम कर रहे थे. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उसके बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए का कोर्स किया. अश्नीर शार्क टैंक इण्डिया के पहले सीज़न में पैनल मेंबर भी थे. वो $240 मिलियन की इक्विटी के साथ भारतपे में एक एंटरेप्रेंयोर, इन्वेस्टर और भारतपे में सबसे बड़े इंडीविजुएल शेयरहोल्डर हैं.