क्या आपने कभी किसी को brainwash यानी ज़बरदस्ती किसी के सोच को बदलने की कोशिश की है? या कभी किसी को कन्विंस किया है कि वो आपकी साइड ले और जैसा आप चाहते है ठीक वैसा ही करे ? अगर हाँ तो आपने शायद इस समरी में दी गई एक-आध टेक्नीक्स यूज़ की होंगी. लेकिन इस समरी में आप brainwashing के बारे में और भी काफी कुछ सीखेंगे कि कैसे कोल्ड वॉर से लेकर पूछताछ, बंदी बनाए जाने और रिलीजियस ग्रुप्स, फेक न्यूज़ से लेकर सोशल मीडिया पर साइबर bullying यानी धमकी जैसे कई मामलों में ब्रेनवॉशिंग का इस्तेमाल किया जाता है. डार्क पर्सुएशन का एक फ़ॉर्मूला है. अगर ये टेक्नीक्स अप्लाई की जाए तो किसी भी इंसान या ग्रुप को ब्रेनवॉश किया जा सकता है.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
* एडल्ट्स और यंग एडल्ट्स को
* हर वो इंसान जो खुद को ब्रेनवॉश होने से बचाना चाहता है
ऑथर के बारे में
जोएल डिम्सडेल, एमडी, कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी सैन डिएगो में प्रोफेसर एमेरिटस हैं. उनकी क्लिनिकल स्पेशलिटी है कंसल्टेशन साइकिएट्री. डिम्सडेल अब तक 500 से भी ज्यादा आर्टिकल लिख चुके हैं. उनकी रिसर्च का main फोकस नींद और तनाव यानी स्ट्रेस जैसे सब्जेक्ट पर रहा है. डार्क पर्सुएशन के अलावा वो ‘एनाटॉमी ऑफ मैलिस’ के ऑथर भी हैं.
Add a Public Reply