Why Should You Read This Summary?
डेंजरस पर्सनैलिटी टर्म सुनकर आपके मन में क्या आ रहा है? क्या ये कोई ऐसा इंसान है जिसकी बॉडी पर टैटू हैं या उसकी बॉडी पर कई piercing हैं या उसका अजीब सा हेयरस्टाइल है? इस समरी में, आप जानेंगे कि रोज़ मिलने वाले लोगों के ऐसे कौन से बिहेवियर हैं जिन पर आपको ख़ास ध्यान देने की ज़रुरत है. डेंजरस पर्सनैलिटी वाले लोग attractive, दयालु और हेल्पफुल हो सकते हैं, लेकिन इन सबके पीछे वो आपको नुक्सान पहुँचाने के अपने असली इरादे को छुपा रहे हैं. कौन हैं ये डेंजरस लोग? आप इनसे कैसे बच सकते हैं? आइए, ये एक एक्सपर्ट एफबीआई प्रोफायलर से सीखते हैं.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* पेरेंट्स
* Youngsters
* औरतें
* जो क्रिमिनल्स के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए सेल्फ डिफेंस सीखना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
जो नवारो एफबीआई के स्पेशल एजेंट रह चुके हैं. उन्हें एफबीआई में काम करने का 25 साल का एक्सपीरियंस है. वो एफबीआई के ‘एलीट बिहेवियरल एनालिसिस प्रोग्राम’ के founding मेंबर हैं. जो ने SWAT टीम कमांडर के तौर पर भी काम किया है. रिटायरमेंट के बाद अब वो एक ऑथर, लेक्चरर और पब्लिक स्पीकर के रूप में काम कर रहे हैं. वो लोगों को नॉन वर्बल कम्युनिकेशन और बॉडी लैंग्वेज के बारे में सिखाते हैं. जो ने “लाउडर दैन वर्ड्स” और “व्हॉट एवरीबॉडी इज़ सेइंग” नाम की और बुक्स भी लिखी हैं.