Why Should You Read This Summary?
अगर आप एक कंपनी के मैनेजर हैं, तो आपको ये बुक अपने काम की लगेगी
पिक्सर एनीमेशन मूवीज बनाते हैं जो सुपर हिट रही हैं. इस बुक में, आप पिक्सार
के प्रेसिडेंट एड कैटमल से सीखेंगे. आप अपनी टीम में क्रिएटिविटी को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं? आप मेंबर्स को बोलने के लिए कैसे एंकरेज कर सकते हैं? आप अच्छा
कम्युनिकेशन और अच्छी लीडरशिप कैसे बना सकते हैं? ये इस बुक क्रिएटिविटी इंक के कुछ विचार हैं.
यह बुक किसे पढनी चाहिए
मैनेजर्स, टीम लीडर्स, एग्जीक्यूटिव ,रेगुलर
एम्प्लॉईज़, बिज़नेस ओनर्स
ऑथर के बारे में
एमी वालेस एक राइटर और एडिटर हैं. एड कैटमूल पिक्सर और डिज्नी एनीमेशन स्टूडियो के पूर्व प्रेजिडेंट हैं. वो एक कंप्यूटर साइंटिस्ट हैं जिन्होंने 3 डी
एनिमेशन ग्राफिक्स में बहुत बड़ा योगदान दिया था. एड क्रिएटिव सहयोग और टीम
मैनेजमेंट में भी इम्पोर्टेन्ट रोल निभाते हैं .