Why Should You Read This Summary?
आज जिस दुनिया में हम रहते है वो सिर्फ डर की वजह से चल रही है. हम जॉब खोने से डरते हैं, दूसरों को निराश करने से डरते हैं और कोई हमें जज ना कर दे इस बात से भी डरते हैं लेकिन डर से कभी किसी का भला नहीं हुआ है. डर हमें कुछ नहीं देता सिवाए पछतावे के. आप हिस्ट्री उठाकर देख लीजिए. दुनिया में जितनी भी ग्रेट अचीवमेंट्स हुई हैं या ग्रेट डिस्कवरीज़ की गई हैं, उन सबके पीछे सिर्फ निडरता और करेज यानी हिम्मत ही था. चाहे वो रेनेसां आर्टिस्ट्स हों या चाँद पर जाने वाला पहला इंसान. ये समरी डर, हिम्मत, निडरता की बात करती है और बताती है कि ये सब कैसे हमारी ज़िंदगी पर असल डालते हैं.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग खुद को कमज़ोर और पॉवरलेस समझते हैं
* हर वो इंसान जो ग्रेटनेस अचीव करना चाहता है
ऑथर के बारे में
रायन हॉलिडे एक एंटरप्रेन्योर और बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं. उन्होंने पब्लिक रिलेशन एक्सपर्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुवात की थी पर 2014 में वो एक ऑथर बन गए. उनकी फेमस बुक्स में ‘इगो इज़ द एनिमी’, ‘ऑब्स्टेकल इन द वे’ और ‘स्टिलनेस इज़ द की’ शामिल हैं. फिलहाल रायन अपने बुक्स के ज़रिए रीडर्स के साथ अपनी फिलोसफ़ी शेयर करते हैं और डेली स्टोइक नाम से एक पॉडकास्ट भी कंडक्ट करते हैं.