Why Should You Read This Summary?
क्या आपको पब्लिक स्पीकिंग से डर लगता है? क्या आप अपने जॉब इंटरव्यू के टाइम नर्वस हो जाते हैं? क्या आप सेलिंग, टीचिंग या नेगोशिएटिंग में इम्प्रूवमेंट करना चाहते हैं? अगर हां तो ये समरी आपके लिए ही है. इसमें आप अपने थॉट्स को क्लियरली और इफेक्टिवली एक्सप्रेस करना सीखेंगे. आप सीखेंगे कि कैसे लोगों के लिए लाईकेबल बना जाए और अपनी बात मनवाया जाए. आप ये भी सीखेंगे कि अपने प्रोडक्ट्स, आईडियाज़ और स्किल्स को कैसे सेल करना चाहिए. किसी भी प्रोफेशन में कम्यूनिकेशन की अपनी इम्पोर्टेंस होती है. अगर आप अपने करियर में सक्सेस पाना चाहते हैं तो इस समरी को ज़रूर पढ़िए.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* एम्प्लोईज़
* सेल्स एजेंट
* टीचर्स
ऑथर के बारे में
आर्च लस्टबर्ग एक परफॉरमेंस कोच हैं जिन्होंने अलग-अलग फील्ड के लीडर्स, एक्जीक्यूटीव और टॉप प्रोफेशनल्स की मदद की है. उन्होंने दस सालों तक स्पीच और ड्रामा पढ़ाया है. उन्होंने आर्च लस्टबर्ग कम्यूनिकेशंस की फाउंडेशन रखी है जहाँ वो अपने क्लाइंट्स को सक्सेसफुल इंटरव्यू, प्रेजेंटेशन और कोर्ट हीयरिंग कन्डक्ट करने की ट्रेनिंग देते हैं.