क्या आप ऐसे इंसान को जानना चाहेंगे जिन्होंने एवोलूशन की थ्योरी के बारे में पहली बार सोचा? पढ़िए और जानिए चार्ल्स डार्विन के एडवेंचर के बारे में, जिन्होंने स्पीशीज़ के एवोलूशन के बारे में पहली बार सोचा और ये भी कि बंदर आखिर इंसान कैसे बना.
इस समरी से कौन सीखेगा?
* साइंस पसंद करने वाले लोग
* पुरानी बातों में इंटरेस्ट लेने वाले
* जिसे भी बायोग्राफ़ी पढ़ना पसंद है
समरी के बारे में
ये समरी थ्योरी ऑफ़ एवोलूशन के पीछे किनकी सोच है, उस शख्स के बारे में है. इसमें आप उनकी थ्योरी, पब्लिकेशन, रिसर्च और पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानेंगे. अगर आप ऐसे इंसान हैं जिसे साइंस पसंद है, तो ये समरी आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए.
Add a Public Reply