क्या आप और ज़्यादा फॉलोवर्स बनाना चाहते हैं? तो ऐसे ही रैंडम ad पोस्ट मत कीजिए। आपको अपने कस्टमर्स को टारगेट करना सीखना होगा, स्मार्ट एडवर्टाईज़िंग स्ट्रैटजीज़ यूज़् कीजिए और अपने रीडर्स को एक्शन लेने के लिए मोटिवेट कीजिए। ये समरी, आपको ऐसे attract करने वाले और ईमोशनली ट्रिगर करने वाले ad बनाना सिखाएगी जो आपके कस्टमर्स को एक्शन लेने के लिए मजबूर करेगा। तो क्या आप अपने सोशल मीडिया मार्केटिंग को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हैं?
ड्रू एरिक व्हिटमैन एक मार्केटिंग एक्सपर्ट, स्पीकर और ट्रेनर हैं। वो Whitman Strategic के फाउंडर भी हैं, जो एक कन्सल्टिंग फर्म है जो बिजनसेज को ईफेक्टिव मार्केटिंग में हेल्प करती है। वो “ Brain Scripts” और “ Cashvertising” के ऑथर भी हैं जो 2008 में पब्लिश हुई थी।