क्या आप अपनी कंपनी में नंबर वन सेल्स एजेंट बनने का सपना देखते हैं? क्या आप अपनी सेल्स से खूब कमीशन कमाना चाहते हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि कोई प्रोडक्ट या सर्विस कैसे बेचा जाता है? अगर आप इन सारे सवालों के जवाब चाहते हैं तो ये समरी आपके लिए ही लिखी गई है. इसमें आप सेलिंग और एक्चुअल स्क्रिप्ट्स के ऐसे इफेक्टिव तरीके और टेक्नीक्स के बारे में जानेंगे जो आप अपने प्रॉस्पेक्ट यानी कस्टमर को हाँ बुलवाने के लिए यूज़ कर सकते हैं. ये प्रिंसिपल्स कंज्यूमर साइकोलॉजी पर बेस्ड है. इस समरी में दिए लेसंस समझने के बाद आपको सेल्स की इतनी नॉलेज हो जाएगी कि आप कुछ भी और कभी भी बेचने में कामयाब होंगे.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* सेल्समैन
* एंटरप्रेन्योर
* स्टोर अटेंडेंट
ऑथर के बारे में
ड्रू एरिक व्हिटमैन एक एक्सपर्ट एडवरटाईजर हैं. उन्होंने कई बिजनेस और corporation के लिए काम किया है. व्हिटमैन एक एडवरटाईजिंग कंसलटेंट भी हैं. वो अपनी बुक्स, सेमिनार और ट्रेनिंग प्रोग्राम के ज़रिए इफेक्टिव एडवरटाईजिंग सिखाते हैं. उनकी बेस्ट सेलिंग बुक्स ‘कैशवरटाईजिंग’ और ‘ब्रेन स्क्रिप्ट्स’ दुनिया भर की कई भाषाओं में ट्रांसलेट की गई है. .
Add a Public Reply