BOLD-How to go Big, Create Wealth, and Impact the World

About Book

क्या आप Elon Musk, Richard Branson, Jeff Bezos और Larry Page को पसंद करते हैं? क्या आप चाहते हैं कि आप भी बड़ी-बड़ी कंपनी  बना सके और दुनिया को बदल सके? तो यह समरी  आपके लिए है। यहां आप  जानेंगे कि कैसे इन सक्सेसफुल entrepreneurs ने अपने बड़े बड़े बोल्ड आइडिया को हकीकत  बनाया। 


आपका माइंड possibilities  को खुलकर देखेगा  और आपको कोई लिमिट  नहीं  दिखेगी। यह समरी  आपको बिजनेस की दुनिया, स्पेस और उससे भी आगे ले जाएगी। 


यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?


●        स्टूडेंट्स को
●        Entrepreneurs को
●        स्टार्ट अप के फाउंडर्स को
●        जो लोग entrepreneur बनना चाहते हैं 


ऑथर के बारे में:
पीटर डायमांडिस XPRIZE फाउंडेशन और जीरो ग्रैविटी कॉर्पोरेशन के CEO हैं। वह इंटरनेशनल स्पेस यूनिवर्सिटी और सिंगुलैरिटी यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर भी हैं। पीटर के पास MIT से  एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से  मॉलिक्युलर बायोलॉजी और MD की डिग्री है। 


स्टीवन कोटलर एक अवॉर्ड विनिंग जर्नलिस्ट और बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं। वह फ्लो रिसर्च कलेक्टिव के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं. यह एक ऐसा आर्गेनाइजेशन है जो बेस्ट  ह्यूमन परफॉरमेंस  या फ्लो साइंस के लिए ट्रेनिंग भी देती है और इसके बारे में रिसर्च भी करती है।

Chapters

Add a Public Reply