BIGGER THAN THIS-How to Turn Any Venture Into an Admired Brand

About Book

क्या आप अपना  बिज़नस  शुरू करना चाहते हैं? कौन सी सर्विस या प्रोडक्ट आपके दिमाग में है? क्या आपको लगता है कि कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए आपको इनोवेट करने या फिर प्रोडक्ट में नए फीचर लाने की जरूरत है? यह समरी आपको दिखाएगी कि आपको ये सब  करने की जरूरत नहीं है। आप एक बेसिक प्रोडक्ट भी ऑफर कर  सकते हैं और उसमें एक कहानी, कारण, ख़ुशी या इंडिविजुअलिटी जैसे एलिमेंट्स ऐड करके उसे बेच सकते हैं। आपको अपने  ब्रैंड  को अलग दिखाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की भी  जरूरत नहीं है। इस समरी में आप अपने  ब्रैंड  को बड़ा बनाने के आठ तरीके सीखेंगे। 


यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
*  बिज़नस  या मार्केटिंग के  स्टूडेंट्स को
* स्टार्टअप के फाउंडर्स को
* मार्केटिंग के स्टाफ़ को


ऑथर के बारे में 
Fabian Geyrhalter एक  ब्रैंड  स्ट्रेटजिस्ट, entrepreneur, स्पीकर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। वो एक  ब्रैंड  कंसलटेंसी फर्म FINIEN के फाउंडर भी  हैं। इसके साथ ही,  वह एक  बिज़नस  कंसलटेंसी फर्म Chameleon Collective के पार्टनर हैं। Bigger than This के अलावा Fabian ने ‘How to Launch a Brand’ और ‘The Brand Therapy Book’ भी लिखी है।  

Chapters

Add a Public Reply