हम सभी मिशेल ओबामा को, यूएस के प्रेसिडेंट रह चुके बराक ओबामा की बीवी के तौर पर जानते हैं। लेकिन वह एक औरत, मां और इंसान के रूप में कौन हैं? उनकी फैमिली और एजुकेशनल बैकग्राउंड क्या है? इस समरी में आप मिशेल ओबामा की ज़िंदगी के बारे में जानेंगे। आप उनके बिलीफ़्स, वैल्यूज़ और उन programs के बारे में जानेंगे, जिन पर उन्होंने फर्स्ट लेडी के तौर पर काम किया था। आप एक ऐसी औरत से इंस्पायर होंगे जिन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई और जितने लोगों की मदद कर सकती थी उन्होंने की।
इस समरी को किसे पढ़ना चाहिए?
* कम उम्र के लड़के या लड़की जो दुनिया में बदलाव लाना चाहते हैं
* टीचर्स और पेरेंट्स जो बच्चों को दयालु और मजबूर इरादों वाला होना सिखाना चाहते हैं
* जो लोग लॉयर, पॉलिटिशिय बनना चाहते हैं
* जो समाजसेवा करना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
मिशेल ओबामा ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की और जाने माने लॉ फर्म में काम किया है। आगे चलकर, उन्होंने यंग एडल्ट्स को लीडरशिप के लिए ट्रेन किया और मेडिकल स्टाफ को कम्युनिटी के साथ जोड़ने में मदद की। यूएस की फर्स्ट लेडी होने के नाते उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। उनकी पहल न्यूट्रिशन, बच्चों में मोटापे और मिलिट्री वालों के परिवार पर फोकस्ड थीं। अभी मिशेल ‘द ओबामा फाउंडेशन’ नाम का non-profit ऑर्गेनाइजेशन चला रहीं हैं।
Add a Public Reply