क्या आपमें कुछ बुरी आदतें हैं जिन्हें आप बदलना चाहते हैं? अगर हाँ तो ये बुक आपके लिए है. जेम्स क्लियर आपको अपनी बुरी आदतों को अच्छे में बदलने के तरीके के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताएंगे. ये आपको विलपॉवर और अपने अंदर जोश पैदा करने जैसी क्वालिटीज़ को डेवेलप करना सिखाएगा ,आप खुद पर विश्वास करना सीख जाएंगे. एटॉमिक हैबिट्स ये कहती है कि आप हर रोज़ पहले से 1% ज़्यादा बेहतर हो सकते हैं. अगर आप सच में अपने लाइफ में बदलाव लाना चाहते हैं, तो इस बुक को पढ़ने का समय आ गया है.
य़ह बुक किसे पढनी चाहिये
जिन लोगों की आदतें खराब हैं, जो लोग खुद को बेहतर बनाने के लिए बदलना चाहते हैं, जो लोग नई शुरुआत चाहते हैं.
आथर के बारे में
जेम्स क्लियर एक राइटर , मोतिवतिओनल स्पीकर और ऑथर हैं. वो अपनी वेबसाइट और समाचार पत्र के माध्यम से लोगों की मदद करते रहते हैं.
Add a Public Reply