1+1 क्या होता है? आसमान में बादलों को देखकर आपके मन में क्या ख्याल आता है? अगर आपका दोस्त उदास है तो आप उसे कैसे दिलासा देंगे? इस तरह के सवालों का जवाब देना तो आसान है पर क्या आपको पता है कि इसके लिए आपके ब्रेन के कई हिस्से मिलकर information को प्रोसेस करते हैं. आप अपने ब्रेन का हर रोज़ इस्तेमाल करते हैं लेकिन शायद ही हमने कभी इस बारे में सोचा हो. ये समरी आपको ब्रेन के बारे में बहुत कुछ बताएगी जो आज से पहले शायद आपको पता ना हो और ये भी बताएगी कि कैसे हम इसे मशीन बनाने की कगार पर पहुँच चुके है.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* साइंटिस्ट
* रिसर्चर
* जो लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
ज़ेफ़ हॉकिंस एक एंट्रेप्रेन्योर और न्यूरोसाइंटिस्ट होने के अलावा ‘पाम कम्प्यूटिंग और हैण्डस्प्रिंग’ के को-फाउंडर भी हैं जो एक टेक कंपनी है. हॉकिंस ‘न्यूमेंटा एंड रेडवुड न्यूरोसाइंस इंस्टीटयूट’ के फाउंडर भी हैं.
Add a Public Reply