हमारे लाइफ में शोर बहुत ज़्यादा हो गया है. हर रोज़ लगता है कुछ नया हो रहा है जिसे हमें अपने टाइम टेबल में डालना चाहिए. फिर भी, कुछ लॉग organized रहना मैनेज कर लेते है पर वहीं कुछ लोग थककर इस जाल में फंस जाते है. ये बुक आपको सिखाएगी कि कैसे आप एक क्लियर टाइम टेबल बना सकते है जो आपको खुश रखने के साथ-साथ ज़्यादा प्रोडक्टिव और सक्सेसफुल बना सकता है.
इस समरी को किसे पढ़नी चाहिए ?
• सिंगल मॉम, वर्किंग मॉम और घर पर ही रहने वाली मॉम
• बिजनेसमैन
• मैनेजर
• एम्पलॉईस
• किसी भी आर्गेनाईजेशन के लीडर को
ऑथर के बारे में
लॉरा वैनडरकैम एक ऑथर ,स्पीकर, राइटर और पॉडकास्ट होस्ट हैं. उन्होंने टाइम मैनेजमेंट और प्रोडक्टिविटी पर बहुत सारे बुक्स लिखे है. उनके आर्टिकल “द न्यू-यॉर्क टाइम्स”, “द वॉल स्ट्रीट जर्नल” और भी दूसरे जगहों में छपे है. लॉरा के टेड टॉक - " हाउ टू गेन कंट्रोल ऑफ़ योर फ्री टाइम " को पांच मिलियन से भी ज़्यादा बार देखा गया है. अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद , वे अपने हस्बैंड और अपने पांच बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती है.
Add a Public Reply