Why Should You Read This Summary?
क्या आप जानते हैं की जो भी बुरी चीज़ें आपके साथ होती हैं उनके पीछे एक वजह होती है? आपको अच्छे ग्रेड्स न मिल पाने की, आपके सपनों का जॉब न मिल पाने की और आपका ड्रीम पार्टनर के ना मिल पाने की एक वजह है। यह सब सिर्फ़ इसलिए होता है क्योंकि आपमें सेल्फ-कंट्रोल की कमी है। सेल्फ-कंट्रोल के कमज़ोर होने की वजह से विलपावर कमज़ोर हो जाता है। अपनी माचाही ज़िंदगी पाने का तरीका यही हैं की आप अपने विलपावर को मज़बूत करें। यह समरी सिर्फ़ आपकी मदद ही नहीं करेगी बल्कि खुद को बेहतर बनाने के लिए आपको जागरूक भी करेगी।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• जो लोग अपने गोल्स को पाना चाहते हैं
• जो लोग अपने कामों को टालते हैं
• पेरेंट्स
ऑथर के बारे में
रॉय बॉमिस्टर एक सोशल साइकोलॉजिस्ट, रिसर्चर और प्रोफेसर हैं। उनके काम का प्राइमरी फोकस सेल्फ-एस्टीम, सेल्फ-कंट्रोल, मोटिवेशन और फ्रीविल रहा है। उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की और क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी और फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन गए।