इस समरी में आप ये जानेंगे कि फाइनेंशियल कॉन्फिडेंस, हायर इनकम, ज़्यादा प्रोडक्टिविटी, ज़्यादा सेल्स और प्रॉफिट और ढेर सारे कस्टमर्स को कैसे अनलॉक करना है। चाहे आप जो भी हों या चाहे आप जिंदगी के किसी भी दौर में हों, आप अमीर और सक्सेसफुल बन सकते हैं। इस समरी को पढ़िए और जानिए कैसे।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* entrepreneur
* सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
* सेल्समैन
ऑथर के बारे में
डैन लॉक एक entrepreneur, बेस्ट सेलिंग ऑथर, स्पीकर, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वो लोगों को जिंदगी और बिजनेस में कामयाब होने में मदद करने की कोशिश करते हैं। डैन एक सेल्फ मेड millionaire और डैन लॉक ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर हैं। यह ऑर्गेनाइजेशन लोगों और entrepreneurs को फाइनेंसियल तौर पर आगे बढ़ने के लिए मेंटर करती है।
__________
Add a Public Reply