Why Should You Read This Summary?
ये कोई नॉर्मल इन्वेस्टमेंट बुक नहीं है बल्कि वर्ल्ड के ग्रेट इन्वेस्टर वॉरेन बफ़ेट की अपने शेयरहोल्डर्स के साथ वन-टू-वन बातचीत है जो लैटर के तौर पर वॉरेन बफ़ेट ने लिखे थे और जिन्हें बाद में एक बुक के तौर पर रीडर्स के लिए पब्लिश करवाया गया. इसमें आपको अलग-अलग इन्वेस्टमेंट टॉपिक पर कई ऐसे वैल्यूएबल essay पढने को मिलेंगे जो आपकी नॉलेज को एक नए लेवल पर लेकर जाएँगे.
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ?
• बिजनेसमैन
• जो लोग इन्वेस्ट करना चाहते हैं
बुक के बारे में
‘एसेज़ ऑफ़ वॉरेन बफ़ेट’ उन लैटर्स का कलेक्शन है जो एक सीईओ होने के नाते वॉरेन बफ़ेट ने अपने शेयरहोल्डर्स को लिखे थे और जिनमें आपको वॉरेन बफ़ेट के पर्सनल एक्सपीरियंस, example और एडवाईस मिलेंगी. इसलिए एक तरह से ये बुक हर उस इन्वेस्टर के लिए जरूरी है जो फाईनेंशीयल मार्केट में अपनी पकड़ बनाना चाहता है और इन्वेस्टिंग के गुर सीखना चाहता है.