Why Should You Read This Summary?
डेविड गॉगिंस एक बार फिर से लौटे है अपनी सेकंड बुक के साथ. अपनी फर्स्ट बुक “कांट हर्ट मी” के बाद अब वो अपने रीडर्स के साथ और भी ज्यादा एडवेंचर्स और लेसंस शेयर करेंगे. उनकी सेकंड बुक में आप जानेंगे कि किस तरह डेविड ने 240 माइल्स तक दौड़ लगाई, अपने पैर की रिस्की सर्जरी करवाई, 444 माइल्स बाइक चलाई, एक EMT के रूप में काम किया, एक फायर फाइटर बने और 1500 फीट की उंचाई पर एक प्लेन से कूदे. इतना सब करने के बाद ये रुके नहीं. ये समरी आपको बताएगी कि आप जितना सोचते है, उससे कहीं ज्यादा अचीव कर सकते है.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग एथलीट बनना चाहते हैं
* जो लोग बीमारी या फिजिकल डिसएबिलिटी से जूझ रहे हैं
* हर उम्र और प्रोफेशन के लोगों को
ऑथर के बारे में
डेविड गॉगिंस एक रिटायर्ड नेवी सील हैं. वो एक बेस्ट सेलिंग ऑथर, अल्ट्रा मैराथन रनर, मोटिवेशनल स्पीकर और समाज सेवी हैं. आप उन्हें Instagram, Twitter, YouTube, Facebook और TikTok पर फॉलो कर सकते हैं. यह उनकी वेबसाइट है - davidgoggins.com