क्या आप अपनी वेबसाईट पर कई घंटे और डॉलर ख़र्च करने के बावजूद भी अपने मनपसंद कस्टमर्स नहीं जुटा पा रहे हैं? क्या आपके साईट पर आने वाले लोग आपके पेज़ पर क्लिक करने के कुछ ही मिनटों बाद वहां से चले जाते हैं? अगर आपके साथ भी यही प्रॉब्लम है तो आपको मदद की सख्त जरूरत है. इस बुक के ऑथर डैन “द मैन” लॉक ने फ़ॉरबिडन साइकोलॉजिकल ट्रिक्स बताए हैं जो आपके पोटेंशियल कस्टमर को BUY NOW यानी अभी ख़रीदें बटन पर क्लिक करने के लिए गाईड और मोटिवेट करेंगे.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
* ऑनलाइन एंटरेप्रेन्योर
* सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
* वेबसाईट डेवलपर
ऑथर के बारे में
डैन लॉक एक मल्टी-मिलियनेयर एंटरेप्रेन्योर और बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं. वो ऑनलाइन मार्केटिंग की फील्ड में वर्ल्ड के लीडिंग एक्सपर्ट हैं जिन्हें “मिलियनेयर मेंटर” के नाम से भी जाना जाता है. डैन एक अच्छे स्पीकर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ‘डैन लॉक’ नाम की ऑर्गेनाईजेशन के फाउंडर भी हैं. इस ऑर्गेनाईजेशन का फोकस लोगों और एंटरेप्रेन्योर को सिखाना है ताकि वो फाईनेंशीयल तौर पर और आगे बढ़ सकें.
Add a Public Reply